सोसाइटी की पार्किंग से गायब हुई कार, निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चोरों के हौसले बुलंद : सोसाइटी की पार्किंग से गायब हुई कार, निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

सोसाइटी की पार्किंग से गायब हुई कार, निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

Tricity Today | Symbolic Image

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट दिन-प्रतिदिन चोरों का अड्डा बनता जा रहा है। चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। एक नामी सोसाइटी के पार्किंग से दिनदहाड़े कार चोरी हो गयी। जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिसरख पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला
मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स-2 सोसाइटी का है। सोसाइटी में नूपुर तिवारी अपने परिवार के साथ रहती हैं। नूपुर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी कार बेसमेंट पार्किंग में खड़ी की थी। एक सप्ताह पहले उनकी कार पार्किंग से चोरी हो गई । उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर चोर कार ले जाते नजर आए थे। सोसाइटी की पार्किंग से कार चोरी की यह घटना गंभीर है। इसे लेकर सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का बयान
इस संबंध में बिसरख पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों का पता लगाया जा रहा है। कार को पुलिस जल्द ही बरामद कर लेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.