एओए अध्यक्ष और सीनियर सिटीजन को जेल भेजने पर मिली सजा, डीसीपी बोले…

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चौकी इंचार्ज पर एक्शन : एओए अध्यक्ष और सीनियर सिटीजन को जेल भेजने पर मिली सजा, डीसीपी बोले…

एओए अध्यक्ष और सीनियर सिटीजन को जेल भेजने पर मिली सजा, डीसीपी बोले…

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गौर सिटी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सोसायटी के एओए अध्यक्ष और सीनियर सिटीजन को जेल भेजने के मामले में यह कार्रवाई की गई। जबकि अधिकारियों का कहना है कि चौकी इंचार्ज काम में लापरवाही बरत रहे थे। जिसके चलते उन पर कार्रवाई की गई है। 

कार्रवाई पर जताई थी नाराजगी 
करीब डेढ़ महीने पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रिस्टीन एवेन्यू गौर सिटी-2 सोसायटी के एओए अध्यक्ष और लोगों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में बिसरख पुलिस ने 31 अगस्त को एओए अध्यक्ष और उनके एक साथी सीनियर सिटीजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस पर कुछ लोगों ने पुलिस के प्रति नाराजगी जताई थी। अब तीन दिन बाद एओए अध्यक्ष और सीनियर सिटीजन जमानत पर जेल से बाहर आ गए। अध्यक्ष ने पुलिस पर उन्हें जबरन जेल भेजने का आरोप लगाया। वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। 

मौके की नजाकत को देखते हुए की कार्रवाई 
बताया जा रहा है कि इस मामले को बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। हालांकि इस मामले में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि काम में लापरवाही बरतने और जनता की शिकायतें न सुनने पर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया।

चौकी इंचार्ज को बनाया बलि का बकरा 
सूत्रों से पता चला है कि इस मामले में चौकी इंचार्ज को बलि का बकरा बनाया गया है। एओए अध्यक्ष और सीनियर सिटीजन को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद ही जेल भेजा गया था। जब दोनों जेल से बाहर आए और मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही तो पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। अधिकारियों ने आनन-फानन में चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर मामले को ठंडा करने की कोशिश की है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.