शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का लालच देकर दो लोगों को लगाया एक करोड़ चार लाख रुपये का चूना

नोएडा में ठगी : शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का लालच देकर दो लोगों को लगाया एक करोड़ चार लाख रुपये का चूना

शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का लालच देकर दो लोगों को लगाया एक करोड़ चार लाख रुपये का चूना

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida West News : साइबर ठगों ने शहर के दो लोगों को अपने जाल में फंसाकर एक करोड़ चार लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर दोनो लोगों के साथ ठगी की घटना की। रुपये लेने के बाद आरोपियों ने उन्हे अपने ग्रुप से हटा दिया। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर पीडितों ने पुलिस से गुहार लगाई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

94 लाख रुपये की ठगी
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-एक निवासी जनार्दन कुमार वर्मा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि जालसाजों ने उन्हें शेयर मार्केट और आईपीओ में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का ऑफर दिया था। जनार्दन ने जब इसमें रुचि दिखाई, तो ठगों ने उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा लिया। जहां उन्हें विशेषज्ञ बनकर प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। जनार्दन ने इस झांसे में आकर कुल 94 लाख रुपये का निवेश कर दिया। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो ठगों ने संपर्क करना बंद कर दिया। इससे जनार्दन को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई।

शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने का दिया लालच
वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रिस्टाइन एवेन्यू निवासी प्रशांत प्रताप सिंह ने भी इसी प्रकार की ठगी का सामना किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि जालसाजों ने उन्हें भी निवेश का ऑफर दिया था। जिसके बाद ठगों ने उन्हें एक फर्जी ऐप, सेबीपीईए पेक्यूट, डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद प्रशांत ने करीब 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब उन्होंने रुपये निकालने का प्रयास किया, तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। दोनों पीड़ितों की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने जांच शुरू की है।

जांच में जुटी पुलिस
साइबर सेल की डीसीपी प्रीति यादव के अनुसार, दोनों पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इन मामलों की जांच कर रही है। जालसाजों के इस नए तरीके से लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। ठगों के जाल में फंसने से बचने के लिए लोगों को किसी भी निवेश के प्रस्ताव को अच्छे से जांचने और सतर्क रहने की सलाह दी। यह आवश्यक हो गया है कि लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सावधानी बरतें।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.