इको विलेज 2 सोसायटी में अभी भी लोग बीमार, सेहत में नहीं हो रहा सुधार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महामारी : इको विलेज 2 सोसायटी में अभी भी लोग बीमार, सेहत में नहीं हो रहा सुधार

इको विलेज 2 सोसायटी में अभी भी लोग बीमार, सेहत में नहीं हो रहा सुधार

Google Image | सोसायटी में डॉक्टर निवासियों की जांच करते हुए

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इको विलेज 2 सोसायटी के निवासियों की हालत खराब है। लोगों की तबियत ठीक नहीं है। दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोग कमजोर हो रहे हैं। करीब सात दिन बाद भी 15 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इन लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत है। तीन से चार दिन अस्पताल में भर्ती रहने के कारण लोगों को 50 हजार रुपये से अधिक का बिल आ चुका है। 

अभी भी 15 से ज्यादा लोग भर्ती
सोसायटी के सी वन टावर के फ्लैट नंबर 1006 में रहने वाले आनंद ने बताया कि उनके भाई की बेटी कृषा राय जो 4 साल की है, अभी भी अस्पताल में भर्ती है। कृषा को तीन दिन पहले उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत हुई थी। इसके बाद उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें पेट दर्द और बुखार की भी शिकायत है। अस्पताल का बिल बढ़ता जा रहा है। तीन दिन में बिल 40 हजार से ज्यादा पहुंच गया है। सोसायटी में कुछ लोग करीब सात दिन से अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका बिल 50 हजार से ज्यादा पहुंच गया है। सोसायटी के अस्पताल में अभी भी 15 से ज्यादा लोग भर्ती हैं। इनमें बच्चों की संख्या ज्यादा है। बीमार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। निवासी मिहिर गौतम ने बताया कि दूषित पानी के सेवन से सोसायटी में सात दिन से लोग बीमार हैं। अभी भी रोजाना 10 से 15 लोग पेट दर्द, उल्टी-दस्त से पीड़ित हो रहे हैं। हर दिन संख्या बढ़ती जा रही है। 

फिर एक निवासी की तबियत हुई खराब
रविवार सुबह भी सोसायटी के एक निवासी की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण की ओर से सोसायटी में कोई चिकित्सा शिविर नहीं लगाया जा रहा है। साथ ही प्राधिकरण की ओर से पानी की जांच रिपोर्ट न आने से लोगों में काफी रोष है।

सोसायटी के 1200 से ज्यादा लोग बीमार
दूषित पानी के सेवन से 1200 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं। सोसायटी में गुरुवार तक मेडिकल कैंप लगाया गया था, लेकिन वह भी शुक्रवार से बंद है। ऐसे में लोग जांच कराने के लिए निजी अस्पतालों में जा रहे हैं। जहां उन्हें ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं।

प्राधिकरण की अनदेखी, खरीदकर पानी पी रहे लोग 
लोग प्राधिकरण की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। सात दिन बीत जाने के बाद भी जांच रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लोगों का कहना है कि जब तक प्राधिकरण द्वारा जांच रिपोर्ट नहीं दिखाई जाती, तब तक वे सोसायटी द्वारा सप्लाई किए जाने वाले पानी का सेवन नहीं करेंगे। सोसायटी के निवासी हर दिन खाने और अन्य कामों के लिए पानी की बोतलें मंगवा रहे हैं। हर दिन दो लाख रुपये से अधिक का पानी निवासियों द्वारा मंगवाया जाता है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.