Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में हादसा होने से हड़कंप मच गया। दरअसल, पंचशील हाईनेस सोसायटी में कई फ्लैटों की जर्जर बालकनी का प्लास्टर टूटकर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि कोई भी इसकी चपेट में नहीं आया। इस घटना के बाद से सोसायटी के लोग दहशत में हैं। लोगों ने जर्जर प्लास्टर को ठीक कराने की मांग की है।
प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा बालकनी में गिरा
सोसायटी निवासी राम मोहन सिंह का कहना है कि सोसायटी में कई जगह प्लास्टर गिर रहा है। कई जगह प्लास्टर में दरारें आ गई हैं। इसे ठीक कराने की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन बिल्डर प्रबंधन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा बालकनी में गिर गया। तेज आवाज से परिवार के लोग डर गए। बालकनी में जाकर देखा तो प्लास्टर का टुकड़ा फैला हुआ था। अगर परिवार का कोई सदस्य बालकनी में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पहले भी कई बार गिर चुका है प्लास्टर
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि सोसायटी में निर्माण की गुणवत्ता बहुत खराब है। इस कारण कई जगह प्लास्टर गिर रहा है। यह प्लास्टर अक्सर गिरता रहता है। अगर प्लास्टर का टुकड़ा किसी पर गिर जाए तो उसे गंभीर चोट लग सकती है। लोगों का कहना है कि इसे लेकर कई बार संबंधित अधिकारी से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।