Greater Noida West : आम्रपाली किंग्सवुड सोसाइटी के निवासी वर्षों से क्लब हाउस और नौ-होल वाले गोल्फ कोर्स के लिए इंतजार कर रहे हैं, जो उनके फ्लैट बुकिंग के दौरान बिल्डर प्रबंधन द्वारा वादा किया गया था। निवासियों का आरोप है कि प्रोजेक्ट के दौरान बिल्डर ने इन सुविधाओं को तैयार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पजेशन मिलने के बाद भी ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गईं। इस मामले को आम्रपाली किंग्सवुड बायर्स वेलफेयर असोसिएशन ने कई बार एनबीसीसी के समक्ष उठाया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
अब तक कोई सुविधा नहीं
एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी हिमांशु शर्मा ने जानकारी दी कि इस प्रॉजेक्ट में आम्रपाली गोल्फ होम्स और किंग्सवुड नामक दो अलग-अलग टावर हैं। इसमें किंग्सवुड के टावर जे और डी में करीब 1400 फ्लैट हैं, जिनमें 200 से अधिक परिवार वर्तमान में रह रहे हैं। निवासियों को बुकिंग के समय क्लब हाउस और नौ-होल वाले गोल्फ कोर्स की सुविधाएं देने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक कोई सुविधा नहीं दी गई है।
सिर्फ झूठे वादे किए
प्रॉजेक्ट में रहने वाले निवासी बी. प्रसाद ने बताया कि पजेशन मिले काफी समय हो चुका है, फिर भी जिन सुविधाओं का वादा किया गया था, वे अब तक पूरी नहीं की गई हैं। इस कारण निवासियों को एक छोटे क्लब हाउस में काम चलाना पड़ रहा है, जहां बुनियादी सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं हैं। लाखों रुपये का फ्लैट खरीदने के बाद भी इन अधूरी सुविधाओं के कारण निवासी निराश और परेशान हैं।