Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी में चोरी का मामला सामना आया है। बताया जा रहा है कि कंपनी में पिछले कुछ महीनो से लगतार चोरी हो रही थी। इस मामला का खुलासा तब हुआ जब प्रोडक्शन हेड द्वारा स्टॉक ऑडिट की जांच की गयी। पीड़ित द्वारा इस मामले की शिकायत थाना बिसरख पुलिस से की गयी है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में कंपनी मालिक अमितराज सिंह ने बताया कि इकोटेक-12 में है। कंपनी का नाम goreen e-mobility pvt ltd में पिछले कुछ महीनो से माल की चोरी हो रही थी। उन्होंने जब इसकी जांच करने के लिए प्रोडक्शन हेड राजेंद्र पटेल को काम पर लगाया, तो ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया कि कंपनी के कर्मचारी स्टोर-इंचार्ज सहित कई लाखों का माल चोरी कर बाहर बेच रहे थे। पीड़ित का आरोप है कि इस चोरी को शिव कुमार, लोकेश पाल और आशीष वर्मा ने अंजाम दिया था। पीड़ित को इसकी जानकारी प्रोडक्शन हेड ने दी। मामले खुलने के बाद से स्टोर इंचार्ज आशीष झा गायब है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गयी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।