Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे पर राया थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 110 के पास एक भीषण हादसा हुआ। जिसमें सवारियों से भरी डबल डेकर बस ट्रक से टकरा गई। यह दुर्घटना आज तड़के 3 बजे हुई। जब नोएडा से डबल डेकर बस में सवार लोग सोते हुए आगरा जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चीख-पुकार मच गई और लोग घबरा गए।
गैस कटर से बस का अगला हिस्सा काटकर चालक को निकाला
हादसे की जानकारी मिलते ही एक्सप्रेसवे सुरक्षा कर्मी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां ट्रक में बुरी तरह से बस का अगला हिस्सा फंसा हुआ था। टीम ने गैस कटर से अगला हिस्सा काटकर चालक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल भेजा। हादसे में कई सवारियां चोटिल हो गईं। गनिमत रही की हादसे में किसी की जान नहीं गई।
चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसे की आशंका
बस नोयडा से आगरा जा रही थी और यह हादसा भीषण था। हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। बस में सवारियों को चोटें आईं और चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। चालक को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह हादसा चालक को नींद की झपकी आने के कारण होना बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पुलिस और राहत दल पहुंचे, जिन्होंने घायलों को अस्पताल भेजा और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।