Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में रविवार को एक चौंका देने वाला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिम करने के बाद घर लौटे युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक की एकाएक मौत से परिवार में कोराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
काफी समय से कर रहा था जिम
जानकारी के मुताबिक रामपुर माजरा गांव निवासी 26 वर्षीय राहुल पिछले कुछ समय से बिलासपुर कस्बे में स्थित एक जिम में जाता था। रोजाना की तरह वह रविवार को भी जिम कर रहा था, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद वह किसी तरह अपने घर पहुंचा। राहुल को उसके परिजन उपचार के लिए जिम्स अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि राहुल पिछले काफी समय से जिम कर रहा था।
हार्ट अटैक से मौत
डाढ़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. नारायण किशोर ने बताया कि हार्ट अटैक कई कारणों से होता है। मुख्य रूप से तला-भुना खाना, धूम्रपान और शराब का सेवन करने से हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है।
प्रोटीन खाने से भी आता है हार्ट अटैक
अधिकांश युवा अच्छी बॉडी बनाने के लिए तरह-तरह के प्रोटीन आदि का सेवन कर रहे हैं। ज़्यादातर प्रोटीन मिश्रण में स्टेरॉयड की मिलावट होती है, जिसकी ज़्यादा मात्रा हार्ट अटैक का कारण भी बन सकती है। इसके अलावा कोरोना काल से युवाओं में ऐसी गंभीर समस्याएं ज़्यादा देखने को मिल रही हैं।