फैशन शो में खूबसूरत लड़कियों ने बिखेरा जलवा, सैकड़ों इजरायली खरीदारों को पसंद आई यूपी की कला

ग्रेटर नोएडा में हस्तशिल्प मेला : फैशन शो में खूबसूरत लड़कियों ने बिखेरा जलवा, सैकड़ों इजरायली खरीदारों को पसंद आई यूपी की कला

फैशन शो में खूबसूरत लड़कियों ने बिखेरा जलवा, सैकड़ों इजरायली खरीदारों को पसंद आई यूपी की कला

Tricity Today | फैशन शो में लड़कियों ने बिखेरा जलवा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में चल रहे देश के सबसे बड़े हस्तशिल्प मेले में अंतरराष्ट्रीय खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच फैशन शो का आगाज हुआ, जिसमें कई मॉडल्स ने हिस्सा लिया। नए अंदाज के साथ भारतीय ड्रेस को पेश किया गया। इन खूबियों भरी ड्रेस ने सबका दिल जीत लिया।

इजरायल के 500 से अधिक खरीददार पहुंचे 
इस मेले में इजरायली खरीददारों की संख्या खासतौर पर उल्लेखनीय है। सहारनपुर के कार्विंग फर्नीचर ने इजरायली बाजार में खास जगह बनाई है, जिसके चलते मेले में सबसे अधिक मांग इसी उत्पाद की देखी जा रही है। मेले के पहले दो दिनों में ही इजरायल के 500 से अधिक खरीददार एक्सपो मार्ट पहुंचे, जो इस फर्नीचर के आकर्षण को स्पष्ट करता है।

सहारनपुर के कारोबारियों को मिला इजरायली खरीदारों का भरपूर समर्थन
सहारनपुर वुड कार्विंग एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट और निर्यातक परविन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि एक्सपो मार्ट में सहारनपुर के फर्नीचर कारोबारियों के 40 से अधिक स्टॉल लगे हुए हैं। इन सभी स्टॉलों पर इजरायली खरीदारों का तांता लगा हुआ है। परविन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक इजरायल से सात ऑर्डर मिल चुके हैं और आने वाले दिनों में यह संख्या और भी बढ़ने की संभावना है। सबसे खास बात यह है कि इस बार इजरायली व्यापारी न केवल मोलभाव से बच रहे हैं, बल्कि वे डिलीवरी को लेकर अत्यधिक तत्परता भी दिखा रहे हैं। पहले जहां इजरायल के खरीदार मोलभाव और भुगतान में विलंब करते थे। इस बार वे एडवांस भुगतान करने को भी तैयार हैं, जो एक बड़ा बदलाव है।

इजरायली व्यापारियों की मांग और मेले का आयोजन
मेले में उपस्थित इजरायली व्यापारियों का कहना है कि उन्हें अपने देश में उत्पाद की डिलीवरी जल्दी चाहिए, इसलिए वे जल्दी से जल्दी ऑर्डर पूरा करवाना चाहते हैं। इससे सहारनपुर के कारोबारियों के लिए एक बड़ा अवसर पैदा हो रहा है, जो भारतीय हस्तशिल्प उद्योग के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इजरायल के कठिन हालातों के बावजूद इस तरह की खरीदारी उम्मीद से परे है।

प्रमुख हस्तियां कार्यक्रम में आई
राजस्थान सरकार के मंत्री केके बिश्नोई और राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ.सैयद इस्लाम ने भी गुरुवार को मेले का दौरा किया। उनके दौरे से मेले की गरिमा और बढ़ गई। इसके अलावा मेले में आकर्षण का केंद्र एक फैशन शो भी रहा। जिसमें पारंपरिक और आधुनिक भारतीय परिधानों की झलक पेश की गई। यह मेला भारतीय हस्तशिल्प की समृद्ध परंपरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण मंच साबित हो रहा है। विशेषकर सहारनपुर के फर्नीचर ने अपनी कला और गुणवत्ता से विदेशी खरीदारों का दिल जीत लिया है, जिससे स्थानीय उद्योग के लिए नई संभावनाएं खुल रही हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.