Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के वैदपुरा गांव के पास एक बाग में युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि युवक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
जानिए पूरा मामला
मूल रूप से हापुड़ निवासी पवन कुमार वैदपुरा गांव में किराए के मकान में रहता था। वह एक फैक्ट्री में काम करता था। पवन का भाई भी उसके साथ रहता था। दोनों भाई अलग-अलग जगह काम करते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पवन ने गांव के पास ही एक बाग में जाकर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और उसके भाई को घटना की जानकारी दी।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक के भाई से पूछताछ में पता चला है कि युवक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। आशंका है कि इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।