Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर कस्बे में एक व्यापारी के घर 20 से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करते हुए ईंट और पत्थर बरसाए। कुछ देर बाद आरोपी वहां से चले गए। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है।
अचानक किया हमला
बुजुर्ग व्यापारी विनोद अग्रवाल (75) अपने परिवार के साथ बिलासपुर कस्बे में रहते हैं। घटना सोमवार रात की है। उन्होंने बताया कि रात को करीब 20 लोग अचानक उनके घर के सामने आ गए और गाली-गलौज करने लगे। विनोद ने घर की छत से नीचे झांककर गाली-गलौज का कारण पूछा तो हमलावरों ने उनके घर का मुख्य दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। दरवाजा नहीं टूटने पर उन्होंने घर पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। किसी तरह पीड़ित परिवार ने घर के अंदर छिपकर अपनी जान बचाई और तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान व्यापारी के बेटे ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि हमले के बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपियों की धमकियों से डरा परिवार घर से बाहर निकलने में भी कतरा रहा है।
अब पीड़ित परिवार ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।