Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में फर्जी नाम से उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दे रहे एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के समय आरोपी खूब रोया। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई।
जानिए पूरा मामला
शुक्रवार दोपहर राजकीय आईटीआई बादलपुर में 3 बजे से शाम 5 बजे तक पाली की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षाचल रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि अभ्यर्थी विमलेश कुमार पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम पोस्ट चपरई सिकंदरपुर जिला एटा यूपी पुलिस की कांस्टेबल परीक्षा दे रहा है। अभ्यर्थी 28 वर्षीय विमलेश कुमार पुत्र रणवीर सिंह का रजिस्ट्रेशन व रोल नंबर प्रमाणित करने के लिए जब आधार कार्ड का सत्यापन किया गया तो आधार कार्ड में नाम शिव यादव पुत्र रणवीर सिंह निवासी भोली चपरई जिला एटा जन्म तिथि 2 जनवरी 2001 पाई गई। उसने बताया कि उसने आधार कार्ड में अपना नाम व जन्म तिथि बदल ली है।
गलती मानते हुए रोने लगा
अभ्यर्थी से जब शिवा यादव के नाम का आधार कार्ड मांगा गया तो वह नहीं दिखा सका और अपनी गलती मानते हुए रोने लगा। इस मामले में परीक्षा केंद्र पर तैनात पर सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 319(2) और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।