Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में एक दंपती ने बंटी-बबली बनकर एक बिल्डर को चूना लगा दिया। बिल्डर का आरोप है कि उसने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। थाना बीटा-2 पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दंपती के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पेंटहाउस की बुकिंग कैंसिल पर पैसा वसूला
बिल्डर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी कौशिक का कहना है कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले दंपत्ति ने उनके प्रोजेक्ट में पेंटहाउस खरीदा था। उन्होंने बैंक से लोन लेकर बिल्डर को भुगतान किया, लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्होंने पेंटहाउस की बुकिंग कैंसिल कर दी और फ्लैट खरीदने का वादा किया। इस पर बिल्डर ने पैसे वापस कर दिए। आरोप है कि दंपत्ति ने बैंक को पैसे वापस नहीं किए। पेंटहाउस बैंक में गिरवी होने के कारण बिल्डर उसे बेच नहीं पा रहा है। बिल्डर प्रबंधन ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। मजबूरन उन्हें न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।