Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में इन दिनों डेंगू और मलेरिया बुखार की स्थिति काफी गंभीर हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी और लापरवाही के चलते शहर के विभिन्न सेक्टरों में लोग इन बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। विशेष रूप से अल्फ़ा, बीटा टू, स्वर्णनगरी, और डेल्टा जैसे आवासीय सेक्टरों में स्थिति भयावह हो चुकी है।
मलेरिया और डेंगू बुखार के मामले बढ़े
सेक्टर बीटा टू के जे ब्लॉक में स्थिति सबसे चिंताजनक है। स्थानीय निवासी मोनिका ने बताया कि क्षेत्र के कई मकानों में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। उनका कहना है कि मकानों 323जे, 332 और अन्य जगहों पर दर्जनों लोग डेंगू से पीड़ित हैं। इसी तरह, सेक्टर बीटा टू के एक अन्य निवासी अनूप राज सिंह ने भी जानकारी दी कि मलेरिया और डेंगू बुखार के मामले हर घर में बढ़ रहे हैं।
दवाओं का छिड़काव नहीं
उनका कहना है कि बरसात के मौसम के दौरान बीमारियों का फैलना सामान्य है, लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। मच्छर नियंत्रण के लिए आवश्यक दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया है और न ही फॉगिंग करवाई गई है। जब इस मुद्दे पर प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि ऊपर के अधिकारियों ने लार्वा नियंत्रण के लिए आवश्यक संसाधनों का इंतज़ाम नहीं किया है। पेट्रोल और डीज़ल के खर्च को लेकर भी साफ इंकार कर दिया गया है, जिससे फॉगिंग का काम भी प्रभावित हो रहा है। इस स्थिति में स्थानीय निवासी असहाय महसूस कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी ठोस कदम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।