Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना जारचा क्षेत्र के ततारपुर गांव में डीजे पर डांस को लेकर एक युवक को बुरी तरह पीटा गया। आरोपियों ने शादी के बीच डीजे पर डांस करने पर युवक को पीटा था। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत बबीता ने बताया कि वह ततारपुर गांव में परिवार के साथ रहती हैं। 22 नवम्बर को गांव के एक मोहल्ले में शादी थी। उनका बेटा सचिन शादी में शामिल होने गया था। शादी में मोहल्ले के लड़के यश, राजा, प्रियांशु और सोनू भी मौजूद थे। इस दौरान सभी डीजे पर डांस कर रहे थे। चारों लड़कों ने सचिन को डीजे पर डांस नहीं करने दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने सचिन के साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने सचिन को दोबारा नाचने पर जान से मारने की धमकी दी है। घटना के बाद आरोपी वहां से चले गए।
केस दर्ज, तलाश शुरू
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि युवक की मां बबीता की शिकायत पर यश, राजा, प्रियांशु और सोनू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।