दिल्ली छोड़कर ग्रेटर नोएडा में बसने का सपना, मुजीब रहमान का सुकून की जिंदगी का फैसला

अच्छी खबर : दिल्ली छोड़कर ग्रेटर नोएडा में बसने का सपना, मुजीब रहमान का सुकून की जिंदगी का फैसला

दिल्ली छोड़कर ग्रेटर नोएडा में बसने का सपना, मुजीब रहमान का सुकून की जिंदगी का फैसला

Tricity Today | Greater Noida

Greater Noida News : दिल्ली में लंबे समय तक निवास करने वाले मुजीब रहमान ने अब राष्ट्रीय राजधानी छोड़कर ग्रेटर नोएडा में बसने का फैसला लिया है। वह न केवल खुद के लिए, बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी इस सपनों के शहर में अपना भविष्य देख रहे हैं। दिल्ली की भागदौड़ और जीवनशैली से थक चुके मुजीब ने ग्रेटर नोएडा को अपना स्थायी निवास बनाने का निर्णय लिया है। जहां उन्हें सुकून और शांति की तलाश है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से नक्शा पास
मुजीब रहमान बताते हैं कि वह पिछले 30 साल से अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते आ रहे हैं। करीब तीन दशक पहले उन्होंने ग्रेटर नोएडा के हल्दौनी गांव में 12,000 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी और अब वे इसे एक खूबसूरत आवासीय परिसर में तब्दील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हल्दौनी की खसरा संख्या 672, 673 और 674 में उनकी जमीन पर अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस निर्माण के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से नक्शा भी स्वीकृत हो चुका है।

ग्रेटर नोएडा की शांति और सुंदरता का आनंद
मुजीब ने बताया कि वे अपने बच्चों और पीढ़ियों के लिए इस जमीन पर आलीशान मकान बना रहे हैं, जिससे वे ग्रेटर नोएडा की शांति और सुंदरता का आनंद ले सकें। उनका मानना है कि अब ग्रेटर नोएडा में उनका परिवार सुकून भरी जिंदगी बिता सकेगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.