Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के किसानों को अब मुफ्त बिजली मिलेगी। इससे किसानों को जिंदगी और बेहतर हो सकेगी। विभाग ने किसान उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ देने के लिए विद्युत निगम की ओर से रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब किसान उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली कनेक्शन का लाभ लेने के लिए 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
जिले में करीब आठ हजार नलकूप उपभोक्ता
बिजली निगम किसान श्रेणी के नलकूप कनेक्शन वाले किसान उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने की योजना चला रहा है। जिले में करीब आठ हजार नलकूप उपभोक्ता हैं। विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार योजना का लाभ केवल वही उपभोक्ता उठा सकते हैं, जो दिवालिया न हों। यानी जिन पर विद्युत निगम का बिल बकाया न हो।
इन किसानों को भी मिलेगा लाभ
डिफाल्टर किसानों भी योजना का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन उन्हें पहले योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा और विद्युत निगम का बिल जमा कराना होगा। ऐसा करने पर उपभोक्ता मुफ्त बिजली के पात्र हो जाएंगे और योजना का लाभ उठा सकेंगे। जिले में आठ हजार नलकूप उपभोक्ता हैं, जो राज्य सरकार की मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठा सकेंगे।