Tricity Today | मैदान को सुपर सोपर से सुखाने की कोशिश करता ग्राउंड स्टाफ।
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया। अंपायरों ने मैच कराने की पूरी कोशिश की और दिन में कई बार मैदान का निरीक्षण किया। 4:30 बजे आखिरी बार मैदान देखने के बाद उन्होंने पाया कि मैदान की हालत खेलने लायक नहीं हो सकी है। आउटफील्ड गीला होने के कारण टॉस तक नहीं हो पाया। पूरे दिन धूप खिलने के बावजूद मैच नहीं हो पाना स्टेडियम की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
दूसरे दिन समय से पहले मैच, अतिरिक्त ओवर फेंके जाएंगे
यदि मौसम ने साथ दिया तो मंगलवार की सुबह नौ बजे टॉस किया जाएगा और 9:30 बजे से मैच शुरू हो सकेगा। आधा घंटा मैच पहले शुरू किया जाएगा। साथ ही 90 के बजाय 98 ओवर फेंके जाएंगे ताकि पहले दिन के खेल के नुकसान की भरपाई की जा सके। यदि मौसम साफ रहा तो अगले दिनों में खेल का समय बढ़ाया जाएगा। हालांकि इसकी संभावना कम है।
आउटफील्ड पर रुका पानी सबसे बड़ी चिंता
आउटफील्ड को दिन भर की मशक्कत के बावजूद पूरी तरह सुखाया नहीं जा सका। पहले ही अंदेशा जता दिया गया था कि कई जगहों पर पानी ठहरने के कारण मैदान पूरी तरह सुखा पाना मुमकिन नहीं होगा। ठीक ऐसा ही देखने को मिला भी। अंपायर पिच से तो संतुष्ट दिखे लेकिन आउटफील्ड खेल करा पाने लायक नहीं लगा। पानी रुकने वाली जगह पर खिलाड़ियों के फिसलकर चोटिल होने का खतरा रहता है। अफगानिस्तान टीम के ओपनर इब्राहिम जादरान के साथ कल ही ऐसा हुआ। वह इस मैच और अगली सीरीज से बाहर होकर खामियाजा भुगत चुके हैं। साथ ही लेदर की गेंद जल्दी नमी पकड़ लेती है। इसकी शेप कुछ ही ओवर के बाद खराब हो जाती है।