Greater Noida News : सेंट्रल नोएडा में खनन माफिया वर्चस्व कायम है। सुत्याना गांव में प्राधिकरण की जमीन पर अवैध खनन का मामला सामने आया है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने इकोटेक-3 कोतवाली पुलिस में शिकायत दी है और मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की गई है।
क्या है पूरा मामला
वर्ग सर्किल-4 के सहायक प्रबंधक हरेंद्र सिंह ने बताया कि सुत्याना गांव की खसरा संख्या 784, 785 और 786 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अर्जित भूमि है। लेकिन वहां पर बबली पुत्र धर्मपाल और अंकित पुत्र बबली के द्वारा प्राधिकरण की जमीन को खोदा जा रहा है। जमीन में कई फुट गहरा गड्ढा बना दिया है। वहां से मिट्टी को उठाकर अवैध खनन किया जा रहा है। जब इसकी जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने तत्काल मौके पर जाकर जेसीबी को रुकवा दिया।
थाने में मुकदमा दर्ज करने की मांग
उन्होंने बताया कि बबली और अंकित दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं। इन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बदतमीजी करके दोबारा से खनन का काम शुरू करवा दिया है। अवैध खनन के दौरान मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब इस मामले में इकोटेक-3 थाने में मुकदमा करने करने की मांग की गई है।