Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला। पहली बार एयरपोर्ट पर विमान ने लैंडिंग की। एयरपोर्ट पर हवाई जहाज के उतरने के साथ ही 23 साल पहले देखा गया सपना पूरा हो गया। अब से कुछ ही महीनों बाद नोएडा और आसपास के लोगों को हवाई सफर करने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। जेवर एयरपोर्ट से ही लोग देश और विदेश की यात्रा कर सकेंगे। इस ऐतिहासकि पल के बाद लोगों के मन में एक प्रश्न उठ रहा है कि कब और कैसे टिकेट बुकिंग की सुविधा शुरू होगी। आइए जानिए टिकट बुकिंग कब और कैसे होगी।
नोएडा एयरपोर्ट का महत्व
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है, उत्तर भारत का एक प्रमुख हवाई अड्डा बनने जा रहा है। यह एयरपोर्ट न केवल दिल्ली और नोएडा के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों के लिए एक बड़ा परिवहन केंद्र साबित होगा। दिल्ली से केवल 10 मिनट की दूरी पर स्थित होने के कारण यह यात्री परिवहन के लिहाज से भी बेहद सुविधाजनक होगा।
ऐसी भरी उड़ान
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा सभी सुरक्षा परीक्षणों के पूरा होने के बाद इस एयरपोर्ट को हरी झंडी दी गई। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के मात्र 10 मिनट बाद विमान ने जेवर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। इस दौरान विमान ने आसमान में लगभग 1.5 से 2 घंटे तक परीक्षण उड़ान भरी, जिसमें पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच सावधानीपूर्वक समन्वय बनाए रखा गया। एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ स्नेलमैन ने पहले ही संकेत दिया था कि यदि आज का परीक्षण सफल रहता है, तो किसी अतिरिक्त मान्यता की आवश्यकता नहीं होगी। अनुमान के अनुसार अप्रैल से एयरपोर्ट उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा।
कब से बुक कर सकेंगे टिकट?
नोएडा एयरपोर्ट पर सोमवार को फ्लाइट का ट्रायल होने के बाद लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। इस के बाद टिकट बुक करने की सुविधा एयरपोर्ट की सर्विस शुरू होने से 90 दिन पहले शुरू की जाएगी। वहीं, डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए आप टिकट बुक एयरपोर्ट के लॉन्च से 6 हफ्ते पहले कर सकते हैं। आज लैंडिंग करने वाली फ्लाइट में कोई यात्री नहीं थे। इस दौरान विमान में सिर्फ चालक दल के सदस्य ही मौजूद थे।