Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कुछ समय पहले युवक की इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों की मुलाकातें भी हुईं। इन मुलाकातों के दौरान, युवती ने युवक की अश्लील फोटो खींच ली। अब वह फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक से 10 लाख रुपये की मांग कर रही है। युवक ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। मामला साइबर क्राइम से संबंधित बताया जा रहा है।
कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा निवासी एक शादीशुदा युवक नोएडा की एक साफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर है। बताया गया है कि कुछ समय पहले उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती हो गई। युवती ने खुद को दिल्ली की बताया था। जिसके बाद दोनों कई बार मिले। आरोप है कि इस दौरान युवती ने उसकी अश्लील फोटो बना ली। युवती द्वारा युवक को लगातार फोन कर उसे फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। इसके बाद युवक ने डर के कारण पुलिस से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी।
जांच में जुटी साइबर क्राइम थाना पुलिस
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम का मामला मानते हुए प्रकरण को साइबर सेल को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपी युवती की पहचान करने में जुटी हुई है। इस घटना से साइबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों की गंभीरता एक बार फिर सामने आई है।