एटीएम बूथ में घुसकर लोगों देते थे झांसा, फिर बैंक खाता खाली कर हो जाते थे चंपत

ग्रेटर नोएडा में 2 ठगों का गजब कारनामा : एटीएम बूथ में घुसकर लोगों देते थे झांसा, फिर बैंक खाता खाली कर हो जाते थे चंपत

एटीएम बूथ में घुसकर लोगों देते थे झांसा, फिर बैंक खाता खाली कर हो जाते थे चंपत

Tricity Today | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना इकोटेक-3 पुलिस ने एटीएम बूथ में घुसकर लोगों को झांसे में लेकर उनका खाता खाली करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पिछले काफी समय से दिल्ली एनसीआर में इसी तरह वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 

एटीएम के पास से पकड़ा 
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना इकोटेक-3 पुलिस ने रविवार को गांव कुलेसरा मार्केट स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आरोपी शहजाद पुत्र मलूक और मोहम्मद बिलाल पुत्र मोहम्मद मुन्नवर पकड़े गए एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को ठग कर उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे। इनके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 107 एटीएम कार्ड और 7300 रुपये नकद, 1 तमंचा 315 बोर मय 1 जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। 

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपी गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। कि शहजाद के खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के थानों में 6 मुकदमे और बिलाल के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.