Greater Noida News : 58वें आईएचजीएफ दिल्ली मेला ऑटम-2024 का आयोजन 16 से 20 अक्तूबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में हो रहा है। शुरुआती दिनों में ही अंतरराष्ट्रीय खरीदारों और बड़े ब्रांडों ने भारतीय उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई है। कई ऑर्डर फाइनल हो चुके हैं और सैंपल की मांग में तेजी आई है।
फर्नीचर ने खासा आकर्षण बटोरा
ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने कहा, "मेले में खरीदारों की उत्साही प्रतिक्रिया मिल रही है। विशेषकर भारतीय उत्पादों की टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल विशेषताओं ने ध्यान खींचा है।" ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खरीदारों ने भारतीय हस्तशिल्प की विशिष्टता और गुणवत्ता की तारीफ की है। इस बार मेले में प्राकृतिक सामग्री से बने फैशन एसेसरीज, पुनर्निर्मित कपड़ों से बनी सजावट और फर्नीचर ने खासा आकर्षण बटोरा।
32,758 करोड़ रुपये के फायदे की उम्मीद
ईपीसीएच के उपाध्यक्ष डॉ.नीरज खन्ना ने बताया कि इस बार सस्टेनेबिलिटी पर विशेष जोर दिया गया है, जिसमें 'वृक्ष प्रमाणन' जैसी पहलें शामिल हैं। रैंप शो में फैशन जूलरी और एक्सेसरीज की प्रस्तुतियों ने भी खरीदारों का ध्यान खींचा। ईपीसीएच के मुताबिक साल 2023-24 में हस्तशिल्प निर्यात 32,758 करोड़ रुपये रहा और इस मेले से निर्यात में और इजाफा होने की उम्मीद है।