Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना सूरजपुर क्षेत्र के आईटीबीपी (भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल) परिसर में एक डॉक्टर और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में तैनात एक सब इंस्पेक्टर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
डॉक्टर का आरोप
जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में आईटीबीपी में कार्यरत डॉक्टर लतीफ मलिक ने बताया कि 31 अगस्त को सीआईएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहित झकरोला अपने तीन अन्य अज्ञात साथियों के साथ आईटीबीपी परिसर स्थित उनके घर पर आया और उनकी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।
सब इंस्पेक्टर का आरोप
इस मामले में सीआईएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहित झकरौला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आईटीबीपी में तैनात डॉक्टर लतीफ उनके बच्चों के साथ बदसलूकी कर रहा था। जब वह मौके पर पहुंचा तो उसने उसके साथ भी मारपीट की और उसका गला पकड़कर नीचे गिरा दिया। उसके सिर को दांतों से काट लिया। पीड़ित के मुताबिक इस घटना में उसे काफी चोटें आई हैं। आरोपियों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। पीड़ित का आरोप है कि इस घटना में उसके पिता और मां भी शामिल थे।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान पता चला कि दोनों पक्षों के बच्चों के बीच खेलते समय किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।