बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर की महापंचायत, बोले- हक मांग रहे हैं, भीख नहीं

ग्रेटर नोएडा में 10 हजार परिवार अंधेरे में : बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर की महापंचायत, बोले- हक मांग रहे हैं, भीख नहीं

बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर की महापंचायत, बोले- हक मांग रहे हैं, भीख नहीं

Tricity Today | बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर की महापंचायत

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा, सुत्याना और लखनावली की 13 कॉलोनियों के दस हजार परिवार बिना बिजली कनेक्शन के अंधेरे में रह रहे हैं। लोगों ने बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर सोमवार को महापंचायत आंदोलन की रणनीति तैयार की। इस महापंचायत का आयोजन एकता संघर्ष समिति ने किया। 

योगी और मोदी से बिजली कनेक्शन की मांग
महापंचायत में एकता संघर्ष समिति के अध्यक्ष उत्तम प्रकाश तिवारी, महासचिव गौरीशंकर राय, सचिव गणेश चौहान, मीडिया प्रभारी बिट्टू सिंह समेत अन्य ने विस्तार से अपनी बात रखी। उपाध्यक्ष रूपेश राय ने मंच संचालन करने के साथ ही अपने विचार भी रखे। महापंचायत में एकता संघर्ष समिति द्वारा दायर याचिका पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा 27 सितंबर को कोर्ट की तारीख के बाद संघर्ष की रणनीति पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा यहां बच्चों द्वारा बिजली की समस्या को लेकर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। बच्चों ने गीत व कविताओं के माध्यम से योगी व मोदी से बिजली कनेक्शन की मांग की।

सभी ने दिया धोखा, चक्कर काट-काट कर थके 
लंबे समय से इन कॉलोनियों के लोग बिजली विभाग, स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं। अब लोगों ने अपना संगठन एकता संघर्ष समिति बना लिया है। महापंचायत की शुरुआत जोरदार नारों के साथ हुई। बिजली कनेक्शन हम लेंगे। हम अपना हक मांगते हैं, हम किसी से भीख नहीं मांगते। अंधकार का युग बीत जाएगा, जो लड़ेगा वही जीतेगा। ये नारे लगाए गए। नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ताओं ने भी महापंचायत में सहयोग किया।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.