मृतक के परिवार से की मुलाकात, बोले- 26 नवंबर को पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर देंगे धरना

ग्रेटर नोएडा में गरजे सांसद चंद्रशेखकर आजाद : मृतक के परिवार से की मुलाकात, बोले- 26 नवंबर को पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर देंगे धरना

मृतक के परिवार से की मुलाकात, बोले- 26 नवंबर को पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर देंगे धरना

Tricity Today | सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद लोगों को संबोधित करते हुए

Greater Noida News : आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद मंगलवार सुबह थाना रबूपुरा क्षेत्र भीकनपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ भी वहां मौजूद रही। आसपास के अलावा दूर दराज में रहने वाले दलित समाज के लोग उन्हें घेरकर खड़े रहे । चंद्रशेखर आजाद ने इसके बाद मौके पर मौजूद दलित समाज के लोगों को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर उन्होंनें पीड़ित परिवार की मांगे न मानी तो वह 26 नवंबर को पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर धरना देंगे।

जानिए पूरा मामला 
गांव में शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष ने पथराव और फायरिंग की। गोली लगने से युवक कमल की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। इनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद दलित समाज में गुस्सा है। इस घटना पर बसपा सुप्रीमो, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने दुख जताया था। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद मंगलवार को भीकनपुर गांव पहुंचें और मृतक के परिवार से मुलाकात की।

एक करोड़ रुपये देने की मांग 
दलित समुदाय पर हुए हमले को लेकर आजाद समाज पार्टी सरकार से पीड़ित परिवार की मदद की मांग करेगी। आजाद समाज पार्टी ने हमले में मारे गए युवकों के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और घायलों के इलाज के लिए 20-20 लाख रुपये देने की मांग की है। 

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी 
पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस इस घटना में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी है। बाकी आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.