Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना इकोटेक-3 पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद एक डकैत को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया डकैत 25 हजार रुपए का इनामी है। पैर में गोली लगने से घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस पर की फायरिंग
सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना इकोटेक-3 पुलिस कुलेसरा पुस्ता पर नया गांव को जाने वाले कट के पास चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस द्वारा बाइक पर सवार एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वह नही रुका और मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा बाइक का पीछा करने पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।
कब्जे से डकैती की नकदी बरामद
घायल बदमाश की पहचान शाहनवाज उर्फ शानू पुत्र मुस्ताक निवासी कस्बा व थाना अकराबाद, जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में ग्राम हल्दोनी, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था। बदमाश के कब्जे से डकैती के 24,500 रूपये नगद, चोरी की बाइक व 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस व लूट की घटना से संबंधित वादी का पैन कार्ड बरामद हुआ है।
साथियों के साथ मिलकर डाली थी डकैती
डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने पिछले दिनों साथियों के साथ मिलकर डकैती डाली थी। पुलिस ने घटना के कुछ घंटों बाद ही खुलासा कर कई आरोपियों को पकड़ा था। जबकि शाहनवाज फरार चल रहा था। जिसे अब पकड़ा जा सकेगा।