Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्टेडियम में तीसरे दिन भी अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच नहीं खेला जा सका। लगातार बारिश होने के चलते मैच नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि पानी अथॉरिटी का जल निकासी सिस्टम भी फेल हो गया। पानी भरा देख मैच रेफरी और अंपायर ने सुबह ही दिन का खेल रद्द कर दिया। दोनों टीमें होटल से मैदान पर नहीं पहुंचीं।
सबसे ज्यादा पानी बाउंड्री लाइन के पास भरा
इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 सितंबर से अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच शुरू होना था, लेकिन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही के कारण मैच शुरू नहीं हो सका। मैच के तीसरे दिन बुधवार को भी बारिश ने विलेन की भूमिका निभाई। मंगलवार शाम के बाद बुधवार सुबह करीब डेढ़ घंटे तक तेज बारिश हुई। मैच से जुड़े अधिकारी, मैच रेफरी और अंपायर जब मैदान पर पहुंचे तो मैदान में बारिश का पानी भरा हुआ मिला। पिच, 30 गज और कुछ अन्य क्षेत्रों पर कवर थे, लेकिन सबसे ज्यादा पानी बाउंड्री लाइन के पास भरा था। पानी निकासी व्यवस्था ठप पाई गई। पवेलियन के पास काफी पानी जमा हो गया था।
सुबह 9:15 बजे तीसरे दिन का खेल किया रद्द
मैच रेफरी और अंपायर मैदान में कदम नहीं रख सके। मैदान मैच शुरू करने की स्थिति में नहीं था। इसके चलते मैच रेफरी और अंपायर ने करीब 9:15 बजे तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया। दोनों टीमें पूरे दिन होटल में ही रहीं। लगातार तीन दिन बर्बाद होने से दोनों टीमों के साथ-साथ दर्शक और टीम प्रबंधन भी काफी नाखुश हैं।
पंप लगाकर निकाला गया बारिश का पानी
टेस्ट मैच को लेकर एक बार फिर प्राधिकरण की लापरवाही देखने को मिली। मैदान से बारिश का पानी निकालने की व्यवस्था फेल हो गई। ड्रेनेज सिस्टम चोक हो गया। पानी जल्दी निकल नहीं सका। इसके बाद प्राधिकरण की ओर से पंप लगाकर पानी निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। प्राधिकरण की लापरवाही से शहरवासी काफी नाराज हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर प्राधिकरण पर काफी गुस्सा जाहिर किया है।
मैच शुरू होने के बाद भी नतीजे की संभावना कम
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीन दिन बर्बाद हो चुके हैं। अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसे में अगर मैच गुरुवार को शुरू भी होता है तो दो दिन में नतीजा आने की संभावना बेहद कम होगी। हालांकि, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी तरह मैच शुरू कराना चाहता है, लेकिन अब सब कुछ बारिश और अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले इंतजामों पर निर्भर करता है।