Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को 4 से 9 अक्टूबर तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि उत्तर मध्य रेलवे दादरी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के अनुसार मारीपत चिपयाना रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित गेट संख्या 151/बी पर मरम्मत कार्य के चलते रूट डायवर्जन लागू किया गया है।
इन रास्तों का करें प्रयोग
रेलवे के मुताबिक 4 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 9 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। इस मार्ग पर यात्रा करने वाले लोग सड़क यातायात बंद रहने की अवधि में गेट संख्या 150/सी अच्छेजा के पास वाले मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
रेलवे ने दी सलाह
रेलवे ने लोगों को सलाह दी है कि वे इस दौरान बताए गए मार्ग का ही चयन करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। हालांकि लोगों को इस परेशानी का सामना 5-6 दिनों तक करना पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा में मारीपत चिपयाना रेलवे फाटक 5 से 9 तक बंद रहेगा।