बुलडोजर के ड्राइवर को थप्पड़ मारने पर हुआ पथराव, कई लोग घायल

ग्रेटर नोएडा में बवाल : बुलडोजर के ड्राइवर को थप्पड़ मारने पर हुआ पथराव, कई लोग घायल

बुलडोजर के ड्राइवर को थप्पड़ मारने पर हुआ पथराव, कई लोग घायल

Google Image | घटनास्थल की फोटो

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में जेवर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पंचायत कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच झड़प हो गई। थोड़ी ही देर में मारपीट और पथराव शुरू हो गया। इसमें दुकानदार पक्ष के तीन लोग और नगर पंचायत के चार कर्मचारी घायल हो गए। इस दौरान रबूपुरा रोड और टप्पल रोड पर जाम लग गया। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस जांच कर रही है।

दो दिन पहले दी थी सूचना
नगर पंचायत ने दो दिन पहले ही दुकानदारों को सड़क से अतिक्रमण हटाने की सूचना दे दी थी। ई-रिक्शा के जरिए इसका प्रचार-प्रसार किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार नगर पंचायत की टीम ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बिना ही तहसील मुख्यालय के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण पहले ही हटा लिया था, लेकिन नगर पंचायत कर्मियों ने कुछ दुकानों के सामने से टीन आदि हटाने की कार्रवाई शुरू की, करीब एक घंटे तक कार्रवाई शांतिपूर्वक चली और मुख्य चौराहे तक अतिक्रमण हटा दिया गया। इस बीच मुख्य चौराहे से टप्पल रोड की ओर अतिक्रमण हटाने के लिए एक किराना दुकान के सामने नाले के पत्थरों को बुलडोजर की मदद से तोड़ा जा रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।  

बुलडोजर ड्राइवर को मारा थप्पड़
नगर पंचायत कर्मियों का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार ने बुलडोजर के ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद उसने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में नगर पंचायत कर्मी विजेंद्र हवलदार के हाथ में, आकाश के सिर में और मनोज के सिर में पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। किराना व्यापारी पवन का आरोप है कि उसने नाले में पत्थर तोड़ने का विरोध नहीं किया। बुलडोजर की कार्रवाई ने शटर के नीचे की नींव तोड़ दी थी, विरोध करने पर नगर पंचायत कर्मियों ने फावड़े और पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया। अन्य दुकानदारों पर भी हमला किया गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा इसमें तीन दुकानदार घायल हो गए। 

व्यापारियों ने बंद की दुकान
विरोध में व्यापारियों ने दुकान बंद कर पुलिस से नगर पंचायत कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। नगर पंचायत कर्मियों ने बुधवार तक रिपोर्ट दर्ज न होने पर धरने की चेतावनी दी है। 

पुलिस बल नहीं मिला
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एवं तहसीलदार जेवर विवेक कुमार भदौरिया का कहना है कि मुनादी के बाद नगर पंचायत ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था। घटना रबूपुरा थाना क्षेत्र में होने के कारण पुलिस बल नहीं मिल सका। कुछ उपद्रवियों ने कार्रवाई का विरोध किया और हमला कर दिया। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.