Google Image | जिला एवं सत्र न्यायालय गौतमबुद्ध नगर
Greater Noida News : गाजियाबाद कचहरी परिसर में वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर पूरे प्रदेश में हड़ताल चल रही है। इस घटना को लेकर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कचहरी में भी वकील हड़ताल पर हैं। बुधवार को भी इनकी हड़ताल जारी रही है। कामकाज दूसरे दिन भी ठप रहा। इस दौरान कुछ वकील इस घटना को लेकर बातचीत करते नजर आए।
एसोसिएशन गाजियाबाद के वकीलों के साथ
जिला सिविल एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी व सचिव धीरेंद्र भाटी ने बताया कि वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में जिले के वकीलों का धरना प्रदर्शन जारी है। बार एसोसिएशन गाजियाबाद के वकीलों के साथ खड़ी है। पुलिस ने उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है। वकीलों ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
जज और आरोपी पुलिसकर्मियों पर हो एक्शन
अध्यक्ष उमेश भाटी व सचिव धीरेंद्र भाटी ने बताया कि वकीलों पर लाठीचार्ज कराने वाले जज पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज हो और उन्हें सस्पेंड किया जाए।