भगवान मुझे बुला रहे हैं लिखकर छोड़ दिया घर, परिवार को महाकुंभ जाने का डर

ग्रेटर नोएडा में किशोर लापता : भगवान मुझे बुला रहे हैं लिखकर छोड़ दिया घर, परिवार को महाकुंभ जाने का डर

 भगवान मुझे बुला रहे हैं लिखकर छोड़ दिया घर, परिवार को महाकुंभ जाने का डर

AI Generated | Symbolic Image

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में रहने वाला 14 वर्षीय किशोर घर से लापता हो गया है। किशोर ने घर छोड़ने से पहले परिवार को एक लेटर भी लिखा है, जिसे पढ़ने के बाद उनके होश उड़ गए। उसमें लिखा है कि भगवान मुझे बुला रहे हैं। मामले की शिकायत थाना बीटा-2 पुलिस से की है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। 

ढूंढने की कोशिश मत करना 
सेक्टर-36 निवासी श्रीपाल सिंह की पत्नी ममता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा गगन उम्र 14 वर्ष 13 जनवरी से बिना किसी को बताए घर से कहीं चला गया है। जाने से पहले किशोर ने घर में लेटर लिखकर छोड़ दिया। किशोर के जाने के बाद लेटर परिवार को मिला। लेटर में लिखा है कि मुझे ऐसा लग रहा है जैसे स्वयं भगवान मुझे बुला रहे हैं। मैं खुद पर काबू नहीं रख पाया और मैं भगवान के यहां जा रहा हूं। मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना। परिवार को डर है कि कहीं किशोर महाकुंभ न चला गया हो। 

पुलिस ने शुरू की तलाश 
इस संबंध में पुलिस से का कहना है कि किशोर घर छोड़कर गया है। जाने से पहले उसने एक लेटर परिवार के लिए छोड़ा है। किशोर की मां ने पूछताछ करने पर बताया कि उसके बेटे की लंबाई करीब 5 फुट 6 इंच है। शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। किशोर की तलाश शुरू कर दी गई है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.