अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रद्द हो सकता मुकाबला, मैदान को सुखाना हुआ मुश्किल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी किरकिरी

ग्रेटर नोएडा में टेस्ट मैच पर संकट के बादल : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रद्द हो सकता मुकाबला, मैदान को सुखाना हुआ मुश्किल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी किरकिरी

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रद्द हो सकता मुकाबला, मैदान को सुखाना हुआ मुश्किल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी किरकिरी

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद पथिक स्टेडियम में होने वाला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच रद्द हो सकता है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का सुपर सोपर खराब है। इससे मैदान अभी तक गीला पड़ा है। बताया जा रहा है कि अगर इस दौरान दोबारा बारिश हो गई तो मैदान सुखाना और भी मुश्किल हो जाएगा। आरोप है कि दो महीने पहले ही सुपर सोपर की मरम्मत की गई थी। इसका फोम खराब हो गया है। इस वजह से यह मैदान का पानी सोख नहीं पाएगा। प्राधिकरण की इस लापरवाही के कारण मैच बाधित हो सकता है। इससे न सिर्फ खेल प्रेमियों को भारी निराशा का सामना करना पड़ेगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ग्रेटर नोएडा और भारतीय  क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की किरकिरी होगी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी नीचा देखना पड़ेगा, क्योंकि न्यूजीलैंड के सााथ होने वाले मुकाबले का असल मेजबान वही है। 

पांच साल बाद हो रही क्रिकेट की वापसी 
ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में करीब पांच साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। पहली बार मैदान पर टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगी, लेकिन मैच के सफल आयोजन को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही जारी है। स्टेडियम का अपना सुपर सोपर है। जो बारिश के बाद गीले मैदान को सुखाने का काम करता है। सुपर सोपर खराब था, लेकिन करीब दो महीने पहले प्राधिकरण ने इसकी मरम्मत करा दी। मरम्मत पर काफी पैसा खर्च हुआ, लेकिन सुपर सोपर अभी भी खराब हालत में खड़ा है। इसका फोम खराब हो चुका है। फोम ही पानी सोखने का एकमात्र साधन है। ऐसे में खराब सुपर सोपर बारिश के मौसम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच को प्रभावित कर सकता है। वहीं, मैदान को कवर करना भी बड़ा मसला बन गया है। इसी कारण पिच तक भी पानी पहुंच गया।

खेल प्रेमियों में गुस्सा
अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो गीले मैदान को सुखाना मुश्किल हो जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो विदेशों में भी मैदान की छवि खराब होगी। इसको लेकर खेल प्रेमियों में गुस्सा है। उनका कहना है कि इतने बड़े आयोजन के बाद भी अथॉरिटी तैयारियों को लेकर लापरवाही बरत रही है। अधूरी तैयारियों के कारण ही अफगानिस्तान के अभ्यास शिविर का पहला दिन भी पानी में बह गया।

बारिश के कारण मैच हो चुके प्रभावित
यह पहली बार नहीं है जब स्टेडियम को लेकर अथॉरिटी की लापरवाही सामने आई हो। इससे पहले भी दो बार बारिश के कारण मैच प्रभावित हो चुके हैं। पहली बार साल 2016 में दिलीप ट्रॉफी मैच प्रभावित हुआ था। तब रात की बारिश के कारण अगले दिन का खेल देरी से शुरू हो सका था। साथ ही बॉलिंग रन-अप एरिया भी काफी गीला था, जिसकी वजह से बॉलर्स को काफी परेशानी हुई। दूसरी बार बारिश अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच में हुई थी। तब करीब 30 मिनट तक बारिश हुई थी। बड़ी मुश्किल से मैच पूरा हो पाया था।

सुपर सोपर पर्याप्त नहीं
स्टेडियम में मौजूद सुपर सोपर की क्षमता 25 लीटर है। इसका टैंक मैदान के एक चक्कर में ही भर जाएगा। अगर अधिकारी इसकी मरम्मत भी करवा दें तो भी यह पर्याप्त नहीं होगा। सुपर सोपर से मैदान को सुखाने में काफी समय बर्बाद होगा। दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान भी दिल्ली से सुपर सोपर मंगवाए गए थे, जिनकी क्षमता 125 लीटर थी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.