Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना दनकौर पुलिस टीम पर हमला करने वाले बदमाश को जिला न्यायालय ने नौ साल कैद की सजा सुनाई है। हालाकि इसके बाद बदमाश आराम से जेल से रिहा हो जाएगा।
जानिए पूरा मामला
मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश-5 चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने की। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रतन सिंह भाटी ने बताया कि 19 फरवरी 2015 को दनकौर क्षेत्र में कालू उर्फ कविंद्र ने पुलिस टीम पर हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कालू को गिरफ्तार किया था। बदमाश कालू इस जुर्म में नौ साल पांच महीने जेल में बिता चुका है। अब उसने न्यायालय में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। इसके बाद न्यायालय ने उसे जेल में बिताई अवधि की सजा सुनाई है।
बस दिन रहना पड़ सकता है जेल में
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रतन सिंह भाटी ने बताया कि उसने यह सजा पूरी कर ली है। वह जेल से रिहा हो जाएगा। न्यायालय ने बदमाश पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने पर उसे 10 दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।