Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र के अस्तौली, बंजारपुर और सरकपुर गांव में चोर किसानों के ट्यूबवेल से बिजली के उपकरण चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोरों ने पांच अन्य किसानों के ट्यूबवेल के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। पीड़ित किसानों को रविवार सुबह घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
इन किसानों के खेतों पर हुई चोरी
पुलिस को दी शिकायत में किसान सुखबीर, देवीराम, बबलू, विनोद और राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात अज्ञात चोरों ने उनके ट्यूबवेल के ताले तोड़कर बिजली की मोटर, स्टार्टर और अन्य उपकरण चोरी कर लिए। रविवार सुबह जब वे अपने खेत पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। किसानों ने यह भी बताया कि उपकरणों के कुछ पार्ट्स जंगल में बिखरे पड़े मिले। इसके अलावा पांच अन्य किसानों के ट्यूबवेल के ताले भी टूटे हुए थे। लेकिन चोर वहां से कुछ चोरी नहीं कर पाए। पीड़ित किसानों का कहना है कि पिछले कई महीनों से इस क्षेत्र में बिजली के उपकरण चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। लेकिन स्थानीय पुलिस अभी तक उन्हें पकड़ने में नाकाम रही है।
पुलिस कमिश्नर से करेंगे शिकायत
स्थानीय किसानों ने बताया कि चोरी की घटनाओं के चलते उन्हें रात में अपने ट्यूबवेल पर पहरा देना पड़ रहा है, इसके बावजूद चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे पुलिस कमिश्नर से मिलकर स्थानीय पुलिस के खिलाफ शिकायत करेंगे।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि किसानों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।