Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा 2 पुलिस और स्वाट टीम ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान कार सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए बदमाशों ने 7 अक्तूबर को रैडियेन्ट कम्पनी के कैश कलैक्शन एजेंट से 10 लाख लूटे थे। आरोपियों के कब्जे से नकदी बरामद कर ली गई है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस पर की फायरिंग
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार रात पीपलवाला गोल चक्कर ढकिया बाबा मन्दिर के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध कार सवार व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन कार सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में कार सवार दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान रामकिशोर निवासी जनता फ्लैट स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर और सचिन निवासी भराना थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
आरोपियों से बरामदगी
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की कार जो थाना बीटा 2 क्षेत्र से ही चोरी की गई है। एक अवैध पिस्टल, कारतूस और पी-3 गोल चक्कर थाना क्षेत्र बीटा-2 से रैडियेन्ट कम्पनी के कैश कलैक्शन एजेंट से लूटे गए 7,84,600 रुपए बरामद हुए हैं। आरोपियों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।