Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में जेवर क्षेत्र के भट्टा गांव के ग्रामीण बिजली की समस्या से परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली अफसर उनकी बात नहीं सुनते हैं। कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अफसरों के रवैये से गुस्साए ग्रामीण बुधवार को गांव के पास स्थित बिजली सबस्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।
कुछ महीनों में हुए कई हादसे
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी बिजली की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देते। गांवों में खुले में ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं और बिजली के तार जर्जर अवस्था में लटके हुए हैं, जिसके चलते हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ महीनों में कई भीषण हादसे हो चुके हैं, जिनकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।
समाधान होने तक जारी रहेगा धरना
ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी समस्याओं का समाधान नहीं करते और शिकायतकर्ताओं से भी अभद्र व्यवहार किया जाता है। इस मामले में कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इसके विरोध में ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया है, जो समस्याओं का समाधान होने तक जारी रहेगा।