तुगलपुर मार्केट में लोहे की रॉड से व्यक्ति का सिर फोड़ा, बेखौफ महिला ने पति संग दिखाई दबंगई

ग्रेटर नोएडा में गुंडई : तुगलपुर मार्केट में लोहे की रॉड से व्यक्ति का सिर फोड़ा, बेखौफ महिला ने पति संग दिखाई दबंगई

तुगलपुर मार्केट में लोहे की रॉड से व्यक्ति का सिर फोड़ा, बेखौफ महिला ने पति संग दिखाई दबंगई

Tricity Today | थाना नॉलेज पार्क

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र की तुगलपुर मार्केट में एक महिला ने पति के साथ मिलकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान महिला के पति ने एक व्यक्ति के सिर पर लोहे की रॉड मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। वारदात के आरोपियों ने पीड़ित को पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी अपनी कार में बैठकर फरार हो गए। पुलिस जांच में पता चला है कि गाड़ी को साइड में लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। 

जानिए पूरा मामला 
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-148 शफीपुर निवासी सागर ने बताया कि उनके पिता राजवीर 7 नवम्बर को करीब 11 बजे कार से तुगलपुर मार्केट गए थे। जहां पहले से बीच रोड पर एक कार खड़ी थी। उन्होंने कार चला रही महिला प्रिया सिंह से कार को सड़क के किनारे खड़ी करने के लिए कहा। आरोप है कि इस बात पर कार में सवार महिला के पति मिलिंद सौरभ ने गाली-गलौच शुरू कर दी। आरोपी ने कार से निकलकर उनके पिता के साथ मारपीट की। इसके बाद कार से लोहे की रॉड निकालकर लाया और उनके पिता के सिर पर हमला कर दिया। घटना में उनके पिता का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। वारदात के बाद आरोपी महिला और उसका पति उनके पिता को पुलिस से शिकायत करने पर जाने से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

सिर पर आए 14 टांके 
सागर का कहना है कि पिता का मेडिकल कराया गया है। उनके सिर पर 14 टांके आएं हैं। घटना के बाद से उनके पिता सदमे में हैं। वहीं, इस संबंध में थाना नॉलेज पार्क पुलिस का कहना है कि इस मामले में महिला और उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.