यूपी दिवस का किया शुभारंभ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का स्टॉल देखकर चेहरे पर छाई खुशी

दिल्ली ट्रेड फेयर में पहुंचे योगी आदित्यनाथ : यूपी दिवस का किया शुभारंभ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का स्टॉल देखकर चेहरे पर छाई खुशी

यूपी दिवस का किया शुभारंभ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का स्टॉल देखकर चेहरे पर छाई खुशी

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टॉल पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ

Greater Noida News : दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व व्यापार मेले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी उत्तर प्रदेश पवेलियन में अपना स्टॉल लगाया है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टाल पर पहुंचे। वहां से एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत यूपी पवेलियन में लगे स्टाल की तरफ गए। मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा के स्टॉल में प्रदर्शित परियोजनाओं का अवलोकन किया। उनके साथ प्रमुख सचिव आलोक कुमार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव और ओएसडी नवीन कुमार सिंह समेत कई अफसर मौजूद रहे।

यूपी ट्रेड शो में 10 हजार करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला 
यूपी पवेलियन का भ्रमण करने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद एक योजना के अंतर्गत आने वाले उत्पादों को यूपी ट्रेड फेयर से वैश्विक पहचान मिली है। हाल ही में संपन्न यूपी ट्रेड फेयर में लगभग 10 हजार करोड़ रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है। 

ग्रेटर नोएडा को मिलेगी इंटरनेशनल पहचान 
उन्होंने कहा कि प्रगति मैदान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के यूपी पवेलियन में भी हथकरघा उद्योग को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिला है। आपको बता दें कि दो हफ्ते तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर में लगे स्टाल में प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा की सभी बड़ी परियोजनाएं प्रदर्शित की गई हैं। ग्रेटर नोएडा के स्टॉल पर आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब आदि परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.