ऑटो में छूटे कीमती सामान की तलाश में भटक रहा था युवक, ड्राइवर ने फिल्मी अंदाज में बैग के मालिक को ढूंढा

ग्रेटर नोएडा में इंसानियत की मिसाल : ऑटो में छूटे कीमती सामान की तलाश में भटक रहा था युवक, ड्राइवर ने फिल्मी अंदाज में बैग के मालिक को ढूंढा

ऑटो में छूटे कीमती सामान की तलाश में भटक रहा था युवक, ड्राइवर ने फिल्मी अंदाज में बैग के मालिक को ढूंढा

Tricity Today | ऑटो ड्राइवर और प्रियांशु

Greater Noida News : चाहे इस समय कलयुग में कुछ भी हो रहा हो, लेकिन अच्छे लोग आज भी दुनिया में है। ग्रेटर नोएडा में एक युवक का बैग एक ऑटो में रह गया। युवक अपने बैग की तलाश कर रहा था। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ, उसके होश उड़ गए। युवक ने देखा कि ऑटो चालक उसकी टी-शर्ट पहनकर शहर में घूम रहा है। जब ऑटो चालक से पीड़ित युवक ने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो बताया कि आपके बैग में आपका कोई कांटेक्ट नंबर नहीं था, जिससे मैं संपर्क कर पाता। अब मेरे पास एक ही तरीका बचा हुआ था। मैंने आपकी टी-शर्ट पहन ली। अगर आप मुझे ढूंढते तो मैं आपको मिल ही जाता। एक और बड़ी बात यह है कि युवक का बैग परी चौक पर छूट गया था तो वह ऑटो चालक परी चौक के आसपास ही घूमता रहा। आखिरकार अंत में युवक को अपना बैग मिल गया।

शुक्रवार की शाम को गुम हुआ बैग
ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव में प्रियांशु अपने परिवार के साथ रहता है। प्रियांशु ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे वह सूरजपुर से ऑटो में सवार होकर परी चौक गए थे। वहां पर परी चौक उतर गए और आगे का सफर तय किया, लेकिन वह ऑटो में अपना कीमती बैग भूल गए। बैग में कीमती सामान था। उसमें प्रियांशु की टी-शर्ट, लाइसेंस, पढ़ाई से संबंधित दस्तावेज, चार्ज और अन्य महत्वपूर्ण समान था। एटीएम कार्ड भी बैग में था। इसकी वजह से प्रियांशु काफी परेशान हुआ। 

सीसीटीवी से भी नहीं मिल पाई मदद
प्रियांशु ने शुक्रवार की शाम तक ऑटो चालक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। अगले दिन उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। वह परी चौक चौकी इंचार्ज के पास भी गए, लेकिन जहां पर वह ऑटो से उतरे थे। वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था। जिसकी वजह से पुलिस के द्वारा भी उनका कोई मदद नहीं मिल पाई। वह परी चौक पर खड़े होकर सोच रहे थे कि आगे क्या किया जाए, तो इतने में एक ऑटो उनके सामने आकर रुक गया। उन्होंने देखा कि ऑटो ड्राइवर ने उनकी टी-शर्ट पहनी हुई है। इसके बाद उन्होंने ऑटो चालक से बातचीत की तो पता चला कि वह वहीं ऑटो चालक है, जिसमें उनका बैग छूट गया था। प्रियांशु का बैग ऑटो ड्राइवर ने वापस दे दिया। 

ऑटो ड्राइवर ने क्यों पहनी टी-शर्ट
ऑटो ड्राइवर ने प्रियांशु से कहा, "मुझे पता था कि आप मुझको जरूर ढूंढ रहे हो। आप मुझको ढूंढते-ढूंढते यहां जरूर आओगे, इसका मुझे पहले से अंदेशा था। आप मेरी पहचान कैसे करते। इसके लिए मैंने आपके बैग में से टी-शर्ट निकालकर खुद पहन ली। जिससे आपको पता चल जाए कि मैं वहीं ऑटो चालक हूं। जिसकी गाड़ी में आपका बैग छूट गया था। आखिरकार अंत में प्रियांशु को अपना कीमती बैग मिल गया। ऑटो चालक ने यह भी बताया कि आपके बैग में आपसे संपर्क करने के लिए कोई नंबर नहीं था। इस वजह से मैं संपर्क नहीं कर पाया। प्रियांशु ने ऑटो चालक का आभार व्यक्त किया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.