Noida News : जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 4 अक्टूबर को ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल गौतमबुद्ध नगर में किया जाएगा। यह एक दिवसीय कार्यक्रम समस्त विकास खंडों, विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, सरकारी एवं अर्द्धसरकारी शिक्षण संस्थाओं एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभागियों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है।
माय भारत पोर्टल पर दर्ज कराएं डिटेल
इस उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, और उनकी आयु 12 जनवरी 2025 के अनुसार निर्धारित की जाएगी। सभी प्रतिभागियों को अपना डिटेल माय भारत पोर्टल पर दर्ज कराना होगा, जिसमें आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, फोटो, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, ईमेल आईडी एवं कार्यक्रम की फोटोग्राफ्स शामिल हैं। युवा उत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, कहानी लेखन, कविता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रतिभागियों को अपने साथ संबंधित वाद्य यंत्र एवं आवश्यक सामग्री लेकर आना होगा। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा।
जानिए क्या रहेगा थीम
इसके साथ ही खेल मंत्रालय एवं भारत सरकार द्वारा 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के आयोजन के अंतर्गत सांस्कृतिक, जीवन कौशल एवं अन्य विषयों पर आधारित गतिविधियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इस वर्ष का थीम "विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार" है, जो भारतीय संस्कृति, कला एवं साहित्य के समर्थन में अनेकता में एकता का संदेश देता है।