Tricity Today | हापुड़ में जुमे की नमाज़ को लेकर अलर्ट
HapurNews : संभल जिले की घटना के बाद कल जुमे की नमाज को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है। सुरक्षा की दृष्टि से जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है। अधिकारी नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। धार्मिक स्थलों पर पुलिस के साथ पीएसी के जवानों की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, संभल जिले में रविवार को हुई हिंसा के बाद आज हापुड़ में पुलिस अलर्ट है। शुक्रवार कल जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। किसी प्रकार का माहौल न बिगड़े इसके लिए सभी सर्किल के डीएसपी और थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं और जिले में सेक्टर-जोनल व्यवस्था लागू कर दी गई है। तहसीलवार हापुड़, गढ़ और धौलाना 3 जोन बनाए गए हैं। एसडीएम समेत सर्किल के डीएसपी अपने-अपने जोन में मौजूद रहेंगे। वहीं सोशल मीडिया की निगरानी के लिए टीम का गठन किया गया है। आपत्तिजनक और भड़काऊ मैसेज वायरल करने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करेगी।
टीमरहेगीतैनात
थाने पर पर एक-एक क्यूआरटी टीम तैनात रहेगी। कहीं से भी कुछ सूचना मिलती है तो तुरंत क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंचेगी। अराजक तत्वों के खिलाफ नरमी नहीं बरती जाएगी। वहीं पुलिस धार्मिक गुरुओं और संभ्रांत लोगों से संवाद कर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।