सेक्टर-30 में निवासियों ने रखी 12 मांग, पार्क और सड़क होंगी दुरुस्त

नोएडा आपके द्वार : सेक्टर-30 में निवासियों ने रखी 12 मांग, पार्क और सड़क होंगी दुरुस्त

सेक्टर-30 में निवासियों ने रखी 12 मांग, पार्क और सड़क होंगी दुरुस्त

Tricity Today | Symbolic

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. के निर्देश पर सेक्टर-30 में 'नोएडा आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों और प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें सेक्टर की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्राधिकरण की ओर से जल खंड-2 के वरिष्ठ प्रबंधक, वर्क सर्किल-2 के प्रबंधक और जन स्वास्थ्य-1 के प्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

12 प्रमुख मांगें 
सेक्टर-30 आरडब्ल्यूए का प्रतिनिधित्व अध्यक्ष और महासचिव के साथ कई सेक्टरवासियों ने किया। निवासियों ने कुल 12 प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें उद्यान विभाग से संबंधित 5, सिविल कार्यों से जुड़ी 4, जल-सीवर की 2 और विद्युत-यांत्रिकी से संबंधित 1 मांग शामिल थी। उद्यान विभाग से संबंधित मांगों में डी-ब्लॉक पार्क के टूटे गेट की मरम्मत, खतरनाक पेड़ों की छंटाई और पार्कों की नियमित सफाई प्रमुख थीं।

तत्काल कार्रवाई का दिया आश्वासन 
सिविल कार्यों में सेक्टर के निवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने, टूटी नालियों की मरम्मत और सड़कों की मरम्मत की मांग की गई। विशेष रूप से 35 वर्ष पुरानी सीवर लाइन को बदलने की मांग पर गंभीरता से विचार किया गया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। अनुरक्षण कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। नई मांगों के संबंध में सभी संबंधित विभागों को तीन सप्ताह के भीतर विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.