महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ऐंठे 34 लाख रुपये, वीडियो कॉल पर डराया धमकाया

नोएडा में साइबर अपराधी एक्टिव : महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ऐंठे 34 लाख रुपये, वीडियो कॉल पर डराया धमकाया

महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ऐंठे 34 लाख रुपये, वीडियो कॉल पर डराया धमकाया

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में साइबर अपराधी लोगों को लगातार डिजिटल अरेस्ट कर उनसे लाखों और करोड़ों रुपये ऐंठ रहे हैं। इस बार साइबर अपराधियों ने एक महिला डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 34 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने जेल भेजने की धमकी देकर पीड़िता को डराया धमकाया और पैसा ऐंठ लिया। पीड़िता की शिकायत पर करीब चार महीने बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

एफआईआर कॉपी भेजकर धमकाया 
नोएडा के सेक्टर-41 निवासी निधि पालीवाल ने पुलिस को बताया कि 8 अगस्त की सुबह 10 बजे उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि उनके नाम से एक पार्सल मुंबई से ईरान जा रहा है। इसमें आपत्तिजनक सामान होने के कारण कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पार्सल को रोक लिया है। पार्सल में पांच पासपोर्ट, दो डेबिट कार्ड, दो लैपटॉप, 900 अमेरिकी डॉलर और 200 ग्राम नशीला पदार्थ है। पार्सल भेजने वाले ने पहचान पत्र के तौर पर निधि पालीवाल के नाम से आधार कार्ड लगाया है। पीड़िता ने कॉल करने वाले को बताया कि उन्होंने कोई पार्सल ईरान नहीं भेजा। इसके बाद जालसाजों ने कहा कि उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके बाद आरोपियों ने व्हाट्सएप के जरिए एक एफआईआर की कॉपी भेजी। 

ऐसे वसूले 34 लाख रुपये 
पीड़िता ने बताया कि कॉल नारकोटिक्स विभाग को ट्रांसफर कर दी गई। इसके बाद जालसाजों ने कॉल को मुंबई साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया। आरोपियों ने स्काइप एप के जरिए वीडियो कॉल पर बात करना शुरू कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि जांच पूरी होने तक वह वीडियो कॉल पर ही रहें और किसी को इस बारे में न बताएं। वीडियो कॉल में सिर्फ निधि पालीवाल की फोटो आ रही थी। कॉल करने वाले ने अपना कैमरा बंद कर रखा था। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर वह जांच में सहयोग नहीं करेगी तो उसे जेल भेज दिया जाएगा। आरोपियों ने पीड़िता के बैंक खातों की जानकारी मांगी और कुछ दस्तावेज भी हासिल कर लिए। आरोपियों ने धमकी दी कि उनके बैंक खाते में अवैध तरीके से 19 लाख 92 हजार रुपये आए हैं। जांच पूरी होने तक आरोपियों ने पीड़िता के बैंक खाते में जमा 34 लाख रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। पीड़िता ने सेक्टर-2 स्थित बैंक में जाकर रकम ट्रांसफर कर दी। 

ईडी के नोटिस भेजकर लगाए आरोप 
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने भरोसा दिया कि जांच पूरी होने के बाद यह रकम उसके खाते में वापस आ जाएगी। इस दौरान आरोपियों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दो नोटिस भी भेजे, जिसमें उन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। रकम ट्रांसफर करने के बाद आरोपियों ने पीड़िता से संपर्क तोड़ दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। 

आरोपियों की तलाश शुरू 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़िता द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है। महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 34 लाख रुपये ऐंठे गए हैं। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.