Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में सोमवार देर रात एमिटी गोल चक्कर के पास पुलिस की स्कूटी सवार तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसके दो साथियों को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए तीनों बदमाश लूट और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
पुलिस के पीछा करने पर की फायरिंग
नोएडा जोन डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात थाना सेक्टर 39 पुलिस एमिटी गोल चक्कर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया गया तो वह सेक्टर 98 की तरफ भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि बाकी दो बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश की पहचान मनीष निवासी सेक्टर 44 छलेरा गांव नोएडा के रूप में हुई है। बाकी दो बदमाशों की पहचान विशाल और सुमित के रूप में हुई है। घायल बदमाश मनीष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चोरी की स्कूटी से लूटा था ई -रिक्शा
आरोपियों के कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ करने पर आरोपियों ने सेक्टर 98 के पास से 25 सितंबर को ई रिक्शा लूटने की घटना का भी इकबाल किया है। आरोपियों की निशादेही पर उसे भी बरामद किया गया है।