Tricity Today | एलिवेटेड रोड के निर्माण के दौरान पलटी क्रेन
Noida News : नोएडा में एक ऐसा एलिवेटेड रोड बन रहा जिससे लाखों की आबादी परेशान है। जबकि एलिवेटेड रोड बनने से लोगों में खुशी होती है। लेकिन यहां के लोगों के लिए एलिवेटेड रोड सिर दर्द बना हुआ है। दरअसल, नोएडा के भंगेल गांव में एलिवेटेड रोड निर्माणाधीन है। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। बुधवार सुबह भी यहां शटरिंग उठाते समय एक क्रेन पलट गई। पुलिस चौकी के पास हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई। क्रेन पलटने से सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह यातायात सामान्य कराया।
क्रेन पलटते ही मची भगदड़
भंगेल एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 के आगाहपुर से एनएसईजेड सेक्टर-82 तक बनाई जा रही है। यह सड़क करीब साढ़े पांच किलोमीटर लंबी है। इसका निर्माण कार्य पिछले कई सालों से चल रहा है। भंगेल गांव में पुलिस चौकी के सामने एक क्रेन शटरिंग उठा रही थी। इसी दौरान अचानक पलट गई। क्रेन पलटते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। कोई व्यक्ति क्रेन की चपेट में नहीं आया, वरना किसी की जान भी जा सकती थी। आनन-फानन में दूसरी क्रेन बुलाई गई और पलटी हुई क्रेन को सीधा किया गया। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। वहां से गुजरने वाले लोगों को कुछ देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
13 सितंबर 2023 को निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड से कई लोहे के रॉड एक कार पर गिर गए। इस घटना में भी कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा कई बार छोटी-मोटी घटनाएं भी हो चुकी हैं।
हर समय बना रहता है जान का खतरा
स्थानीय लोगों का आरोप है कि एलिवेटेड रोड का निर्माण बेहद धीमी गति से चल रहा है। इसके चलते न सिर्फ आए दिन हादसे हो रहे हैं, बल्कि यहां से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां हर समय जान का खतरा बना रहता है।