उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के सामने अभिभावक को सड़क पर गिराकर पीटा, पुलिस बनी मूकदर्शक

नोएडा में जंग : उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के सामने अभिभावक को सड़क पर गिराकर पीटा, पुलिस बनी मूकदर्शक

उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के सामने अभिभावक को सड़क पर गिराकर पीटा, पुलिस बनी मूकदर्शक

Google Image | उत्तराखंड पब्लिक स्कूल

Noida News : नोएडा का उत्तराखंड पब्लिक स्कूल लगातार विवादों में बना हुआ है। इस बार स्कूल के बाहर अध्यापकों से बात करने पर एक अभिभावक को सड़क पर गिराकर पीटा गया है। यह घटना 28 अक्तूबर की सुबह 8:15 बजे की है। बताया जा रहा है कि घटना के समय पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन सभी मूकदर्शक बने रहे। अभिभावक की शिकायत पर थाना सेक्टर-58 पुलिस ने चार नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

जानिए पूरा मामला 
पुलिस को दी शिकायत कुलदीप चौहान परिवार के साथ सेक्टर-66 स्थित मामूरा गांव में रहते हैं। उनका एक बेटा और बेटी सेक्टर-56 स्थित उत्तराखंड स्कूल में पढ़ते हैं। इन दिनों स्कूल के बाहर कुछ अध्यापक स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ धरना दे रहे हैं। वह 28 अक्तूबर की सुबह 8:15 बजे स्कूल पहुंचे। वहां अभिभावकों का एक ग्रुप खड़ा था। इस दौरान उन्होंने धरना दे रहे अध्यापकों से बात करने की कोशिश की। आरोप है कि इस पर वहां खड़े स्कूल मैनेजमेंट से मिले कुछ अभिभावकों ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें सड़क पर गिराकर पीटा गया और उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। घटना में उन्हें काफी चोटें आई हैं। उन्होंने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। 

पुलिस ने शुरू की जांच 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर संतोष खंडुरी, अश्वनी सिंह, देवेंद्र, नरेश रात और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.