Noida News : नोएडा में साइबर जालसाजों ने एक महिला से 63 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने महिला को बड़े ही शातिर तरीके से पहले झांसे में लिया। उसे ट्रेडिंग और शेयर मार्केट निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति से 63 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है।
एक करोड़ दिखाकर की ठगी
पुलिस को दी शिकायत में ईशा छाबड़ा ने बताया कि उसे स्टेट स्ट्रीट ग्लोबल एडवाइजर ग्रुप में जोड़ा था, जिसमें 119 सदस्य थे। इसमें सदस्य निवेश पर हुए मुनाफे का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे थे। उसने बताया कि ग्रुप में जॉन टकर नाम का व्यक्ति एडवाइजर के तौर पर मौजूद था और रोजाना शाम साढ़े सात बजे शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी देता था। जब उसे यकीन हो गया तो रोहित ने ईशा और जॉन की सलाह पर थोड़ी रकम निवेश कर दी। मुनाफा होने पर रोहित को यकीन हो गया और उसने दोबारा निवेश कर दिया। इसी तरह रोहित ने 63 लाख 27 हजार रुपये निवेश किए तो एप्लीकेशन पर उसका मुनाफा एक करोड़ रुपये दिखने लगा। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो जालसाजों ने उससे और पैसे के लिए दबाव बनाया, तब उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जिन खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया है उसकी जांच की जा रही है।