Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-126 पुलिस ने लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खाते खाली करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के दो आरोपियों को असगरपुर टी प्वाइंट से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने 500 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इनके पास से अलग-अलग बैंकों के 39 एटीएम कार्ड और 53 हजार नगद बरामद किए गए हैं।
19 सितंबर को वारदात को दिया अंजाम
नोएडा जोन डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि 19 सितंबर 2024 की शाम को पीड़ित सुल्तानपुर स्थित एटीएम से पैसे निकालने गया था। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने रुपए निकालने में उनकी मदद करने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। साथ ही हूबहू दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। उनके एटीएम कार्ड से अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर कुल 1,41,000 रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित ने थाना सेक्टर-126 में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी।
अनपढ़ और कम पढ़े लिखे होते थे निशाना
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिलने पर असगरपुर टी प्वाइंट पर चेकिंग शुरू की। इशारा मिलते ही पुलिस ने अंकुर ठाकुर और देवेन्द्र नागर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बताया कि हमारा एक साथी भी है। जिसकी पहचान सोनम के रूप में हुई है। तीनों मिलकर एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकाल लेते थे। हम लोग अक्सर ऐसे एटीएम के आस-पास रहते है। जहां पर रुपए निकालने के लिये अनपढ़ या कम पढे लिखे लोग अधिक संख्या में आते है।
ऐसे बदलते थे एटीएम कार्ड
पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि तीनों में से एक व्यक्ति एटीएम के अंदर जाता और उस व्यक्ति के पीछे खड़ा होकर उसके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एटीएम कार्ड का पासवर्ड देखता। जब वह व्यक्ति किसी कारण से अपने पैसे नहीं निकाल पाता था, तो हम उसकी मदद करते और खुद उसके पैसे निकालने का झूठा प्रयास करते। कभी-कभी हम उसका एटीएम कार्ड उल्टा करके या मशीन में आधा डालकर एक या दो बार कोशिश करते थे। इसके बाद एटीएम बदल देते थे।
पीओएस मशीन रखते थे साथ
एटीएम कार्ड को दोबारा इसी प्रकार के अपराध में इस्तेमाल करते थे। अधिक संख्या में रुपया निकालने के लिये आरोपियों पास पीओएस मशीन भी है। जो उसके साथी सोनू के पास है। अपराध के समय डराने या फायर करने के लिये अवैध तमंचे रखते थे। 19 सितंबर एटीएम कार्ड बदलकर उसके एटीएम कार्ड से अलग-2 ट्राजेक्शन में 1,41,000 हजार रुपए निकालकर तीनों साथियों में 47-47 हजार रुपये बाटे थे। बरामद नकदी को उसी घटना के बचे रुपए होना बताया गया है।